नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हीरा उद्योग को लेकर एक अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सेफ हर्बल रूल्स टैक्स में राहत दी है। सरकार के इस कदम से विदेशी हीरा तराशने और पॉलिश करने वाली कंपनियां भारत में आकर कारोबार कर सकेंगी।
सरकार के फैसले का हीरा उद्योग ने स्वागत किया है। भारत में अब विदेशी कंपनियों की हीरा इकाइयां चालू हो सकती हैं। इससे हीरा उद्योग में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। हीरा उद्योग, खासकर मुंबई और सूरत में नए रोजगार पैदा होने की भी संभावना है।
हीरा कारोबारियों का कहना है कि सरकार के फैसले से छोटे उद्योगपतियों को ज्यादा फायदा होगा। अगर कोई विदेशी कंपनी भारत में अपना सामान बेचने आती है तो उस पर चार फीसदी टैक्स लगेगा। इससे विक्रेता को सामान की सही बिक्री कीमत का अंदाजा हो जाएगा। जिसमें अब सामान एक ही जगह पर खरीदा और बेचा जा सकेगा।