नडियाद। नडियाद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर कल रात ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर टायर फटने के बाद कार डिवाइडर पार करके रॉन्ग साइड पर आ गई और सामने से आ रही ट्रक से धमाके के साथ टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के पतरे को काटकर सभी को बाहर निकाला। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है, जबकि एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की घायल है।