वाराणसी। वक्फ बोर्ड ने वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) को अपनी संपत्ति घोषित कर नोटिस जारी किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्रों में नाराजगी है। सोमवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र मंगलवार को मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए। भारी संख्या में इकट्ठा हुए छात्रों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। कॉलेज परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। नारेबाजी कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की गाड़ी जब छात्रों को लेकर जा रही थी तो दूसरे छात्र जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए गाड़ी के आगे खड़े हो गए। कई छात्र पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। पुलिस छात्रों को हटाने के प्रयास में लगी रही।
बता दें, उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना सन 1909 में महाराजा राजर्षि सिंह जूदेव ने की थी। परिसर में कई संस्थान चलते हैं, जिसमें उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, मैनेजमेंट कॉलेज और उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज शामिल हैं। इन संस्थानों में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।