नई दिल्ली। सोमवार को किसान अपनी मांगों को लेकर मार्च निकालेंगे और संसद का घेराव करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के तहत हजारों किसान राजधानी दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान दिल्ली कूच करने से पहले महामाया फ्लाय ओवर ब्रिज के पास इकट्ठा होंगे। बताया जाता है कि किसान अपने साथ ट्रैक्टर भी लेकर आएंगे। वहीं, पुलिस किसानों को रोकने की पूरी कोशिश करेगी, ऐसी स्थिति में भारी जाम लग सकता है। किसानों के मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही प्लान तैयार कर लिया है। किसानों के मार्च को देखते हुए नोएडा में हाई अलर्ट है। किसानों की मुख्य तीन मांगें सामने आई हैं, जिसमें चार गुना मुआवजा, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10 फीसदी विकसित भूखंड का लागू होगा। बताया जाता है कि किसान पिछले कुछ दिनाें से यमुना प्राधिकरण के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही थी। अब किसानों ने संसद का घेराव करने का निर्णय लिया है।