दुबई। फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्राॅफी को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। शुक्रवार को आईसीसी और उससे जुड़े 15 सदस्यों की बैठक हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाईब्रिड मॉडल का विरोध करने पर 20 मिनट तक चली बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। आईसीसी जल्द ही दोबारा बैठक करके इस पर निर्णय ले सकती है। उधर, भारत पहले ही पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान बोर्ड अगर हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन यह टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर भी जा सकता है। हालांकि, इसका फैसला आईसीसी की मीटिंग में होगा। आईसीसी ने मीटिंग को शनिवार तक के लिए टाल दिया है। अब दोबारा मीटिंग होने पर भी नतीजा सामने आएगा। पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को लेकर अड़ गई है। वह नहीं चाहती है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से हो।