संभल। संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी। जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल हो गया था। पथराव, आगजनी और गोलीबारी हुई थी। हिंसा में पांच की मौत हो गई और 19 पुलिसकर्मी व अधिकारी घायल हो गए थे। इस मामले की शुक्रवार को न्यायालय में सुनवाई है और उधर, जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जानी है, इसको लेकर जिला प्रशासन हाईअलर्ट है। जामा मस्जिद के आसपास सेना को तैनात किया गया है। नमाज के समय जामा मस्जिद की ओर जाने वाली भीड़ को रोका जाएगा।
जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा को लेकर तीन स्तर की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मस्जिद के आसपास तैनात रहेंगे। इसके साथ ही दमकल और अन्य सुरक्षा अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। मस्जिद के सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में आने वाले नमाजियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि कोई अराजक तत्व नमाजियों के बीच घुसकर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश न करे।
उधर, चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में आज मस्जिद से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। जिसमें वादी पक्ष, मस्जिद के पक्षकार और अधिवक्ता कमिश्नर भी मौजूद होंगे। इसके लिए चारों ओर पुलिस और पीएसी की तैनाती की जाएगी। कचहरी में प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वारों में से एक बंद रखा जाएगा और आवास विकास की ओर से आने वाले गेट से ही अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें अपना आई कार्ड दिखाना होगा। पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही अधिवक्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा।