अहमदाबाद। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। अहमदाबाद पुलिस की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने जीआईडीसी, वटवा में स्थित इस फैक्ट्री पर छापेमारी की। एसओजी की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही फैक्ट्री से 11.92 लाख रुपए के नकली नोट, अत्याधुनिक प्रिंटिंग मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया है।
एसओजी की टीम ने रौनक उर्फ मीत चेतन राठौड़ (24), खुश अशोकभाई पटेल (24), मौलिक शंकरभाई पटेल (36) और ध्रुव हिमांशुभाई देसाई (20) को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मौलिक पटेल 20 साल तक ऑस्ट्रेलिया में रह चुका है। वह दो साल पहले अहमदाबाद लौटा और अपने साथी ध्रुव देसाई के साथ मिलकर नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर छापने लगा। पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह विदेश जाने वालों को नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर सस्ते में बेचता था।