सिलवासा। यहां के दुधानी में मेढ़ा की सीमा में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार बड़े-बड़े पत्थरों से टकराकर तीन से चार बार पलटनी खाते हुए सड़क पर गिर गई।
कार में सवार सूरत के पांच लोगों में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा दुधनी घाट उतरते समय हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत करके शवों को कार से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सूरत में रहने वाले सुनील कालिदास निकुंज (24), हसमुख मागोकिया (45), सुजीत परषोत्तम कलाडिया (45), संजय चंदूभाई गज्जर (38) और हरेश वाडोहडियो (38) कार ( नंबर- जीजे 05 जेपी 6705) में घूमने के लिए पर्यटन स्थल दुधानी गए थे। दुधानी के पास मेढा गांव की सीमा में नीचे उतरते समय कार चालक अचानक स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के पास पत्थरों के ढेर से टकरा गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
सिलवासा के दूधनी में भीषण हादसा, पत्थरों से टकराकर पलटी कार, सूरत के 4 दोस्तों की मौत
RELATED ARTICLES