प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा पूजन करके महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। बुधवार को प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इसकी जानकारी दी है। आम तौर पर डीएम या मेलाधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं। इस साल ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और महाकुंभ एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा के साथ होती है। पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा। महाकुंभ के दौरान 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर शाही स्नान प्रस्तावित है। 26 फरवरी, महाशिवरात्रि पर मेले का समापन होगा।