अहमदाबाद। अहमदाबाद में सड़क हादसे बढ़ गए हैं। आलीशान कार लेकर सड़क पर चलने वाले युवकों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब वे दिनदहाड़े दुर्घटनाएं करके लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। सड़क पर चलने वाले पैदल यात्री भी अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। शहरवासी अभी तक तथ्य पटेल और विस्मय शाह की घटना को भूले भी नहीं हैं कि वहीं, आज फिर खबर सामने आ रही है कि एक और युवक ने फुल स्पीड में कार चलाते हुए पांच से सात गाड़ियों को टक्कर दी। इससे पूरे इलाके में आतंक मच गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को तड़के अहमदाबाद के बोपल-आंबली रोड पर आलीशान ऑडी कार के ड्राइवर ने रफ्तार में लापरवाही से कार चलाते हुए पांच से सात गाड़ियों को टक्कर मार दी। कार चालक नशे में लग रहा था। ऑडी कार एक के बाद एक गाड़ियों से टकराती हुई रेलिंग से टकराकर रुक गई। कार रुकने के बाद ड्राइवर अंदर आराम से बैठकर सिगरेट पी रहा था। उसे देखकर ऐसा लगा रहा था कि जैसे मानो कुछ हुआ ही नही। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लापरवाह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम रिपल पांचाल है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह नशे की हालत में था और हादसे के बाद उसने कार में बैठकर सिगरेट पी थी और जब लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला तो वह स्प्रे कर रहा था। कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी और उसने करीब 5 से सात गाड़ियों को टक्कर मारी। हालांकि, सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद रिपल पांचाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।