पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट होने वाले भारत के सलामी बल्लेबाजों ने 100 रन की साझेदारी कर भारत को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दी। पिछले 20 साल में पहली बार किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में 100 रन की साझेदारी की है। इसके बाद उन्होंने साझेदारी को 150 के पार पहुंचाया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल ने अर्धशतक लगाए।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर आउट कर दिया। भारत की ओर से कप्तान बुमराह ने 5 विकेट लिए। अपना पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ओपनर्स ने कुछ ऐसा किया जो पिछले 20 साल में पहली बार हुआ। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 150 रन से ज्यादा की साझेदारी दर्ज की. लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जयसवाल और लोकेश राहुल ने अर्धशतक जड़कर भारत की बढ़त 200 से ज्यादा कर दी। इसके साथ ही भारत के पहला टेस्ट मैच जीतने की संभावना भी बढ़ गई है। अगर भारत इस पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लेता है तो भारत के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी।