सूरत। गुजरात में असली और नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया है। दो दिन पहले शहर के पांडेसरा में इलाके में तीन झोलाछाप डॉक्टरों ने मिलकर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोल दी। अब नकली मेडिकल इंस्टीट्यूट का खुलासा हुआ है। पूना पाटिया के पास एक कॉम्प्लेक्स के छोटे से कमरे में नर्सिंग और एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स चलाया जा रहा था। छात्रों से भारी-भरकम फीस लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। विद्यार्थी संगठनों द्वारा जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि पैरा मेडिकल काउंसिल में ऐसी कोई संस्था पंजीकृत ही नहीं है।
जानकारी के अनुसार पूणा पाटिया इलाके में स्थित ला सिटाडेल कॉम्प्लेक्स में 12 बाय 20 के एक कमरे में जीवनदीप मेडिकल इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा थ। यहां नर्सिंग कोर्स, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी(DMLT), सिटी स्केन जैसे तकनीकी कोर्स चलाया जा रहा था। प्रति छात्र 80 हजार रुपये फीस लिए जाने की शिकायत मिलने के बाद युवा कांग्रेस के नेताओं ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि यहां फर्जीवाड़ा चल रहा है। कमरे में 15 से 20 छात्रों के बैठने के लिए बेंच रखी हुई थी।
यूथ कांग्रेस के नेताओं ने पैरामेडिकल काउंसिल गुजरात के हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया तो पता चला कि ऐसी कोई मान्यता प्राप्त संस्था ही नहीं है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार इस फर्जी संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि छात्रों के साथ खिलवाड़ न हो।