नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से दहल गया है। पाकिस्तान में बुधवार दोपहर 2:00 बजे बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। आतंकियों ने उत्तर-पश्चिम में एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। आतंकियों के इस आत्मघाती हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोटकों से भरे एक वाहन को एक सुरक्षा चौकी से टकरा दिया, तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ। हमले में 17 सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना ने एक आधिकारिक ने अपने बयान में कहा कि इस इलाके में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे आतंकियों में डर पैदा हो गया, जिसके चलते उन्होंने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। इस अभियान के तहत 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, सेना ने इस बात का विस्तृत विवरण नहीं दिया कि हमले के पीछे कौन था, एक इस्लामी आतंकवादी समूह हाफ़िज़ गुल बहादुर ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
बता दें, शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सुरक्षाकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला: 17 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर
RELATED ARTICLES