अहमदाबाद। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नारणपुरा में दबिश देकर एक मकान से 256.860 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है। एसओजी ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी की टीम ने मंगलवार को देर रात अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके में जैन देरासर के पास एलीफेंटा सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर छापा मारा। इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले जिग्नेश पंड्या घर से 256.860 ग्राम ड्रग्स मिली। एसओजी की टीम ने ड्रग्स जब्त कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।