नई दिल्ली। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा। यह चैंपियंस ट्रॉफी बिहार के राजगीर में खेली जा रही है। अब भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा। जापान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने आखिरी क्वार्टर में एक-एक गोल कर भारत को शानदार जीत दिलाई।
सेमीफाइनल मैच इतना रोमांचक था कि 15 मिनट के पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन आखिरी 15 मिनट में जापानी टीम दबाव में आ गई। आखिरी क्वार्टर शुरू होने के 2 मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। नवनीत कौर ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच में सिर्फ 4 मिनट बचे थे, जबकि 56वें मिनट में लालरेम्सियामी ने गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
अब फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा। यह मैच 20 नवंबर को बिहार के राजगीर में होगा। वहीं, चीन मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंच गया है।