सूरत। पांडेसरा में तीन झोलाछाप डॉक्टरों ने मिलकर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोल दी। इसमें से दो पर फर्जी मेडिकल प्रैक्टिस करने और तीसरे पर शराब तस्करी का केस दर्ज है। रविवार को बमरोली रोड पर कर्मयोगी सोसाइटी में जनसेवा मल्टी स्पेशलिटी के नाम से अस्पताल का शुभारंभ किया गया। अस्पताल का उद्घाटन होते ही इसकी चर्चा भी शुरू हो गई, क्योंकि इसे चालू करने वाले तीन झोलाछाप डाॅक्टर हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती है। इसके आमंत्रण-पत्र में नगर निगम आयुक्त, पुलिस कमिश्नर और क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर का नाम विशेष अतिथि के रूप में लिखा गया है। अब जानकारी यह सामने आ रही है कि आमंत्रण-पत्र में अधिकारियों का नाम उनकी अनुमति के बगैर छापा गया है।
बता दें, कर्मयोगी सोसाइटी में जहां यह अस्पताल बनाया गया है, वहां पहले वीडियो थिएटर था। जिसे तोड़कर आनन-फानन में अस्पताल बना दिया गया और 17 नवंबर को इसका उद्घाटन भी हो गया। अस्पताल खोलने से पहले कोई मंजूरी नहीं ली गई। अब स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के दूसरे दिन ही अस्पताल को सील कर दिया गया।