नई दिल्ली। जेक पॉल ने दुनिया के महान बॉक्सर माइक टायसन को हरा दिया। उन्होंने दिग्गज एथलीट को 8 राउंड तक चले मुकाबले में 78-74 के स्कोर से हराकर इतिहास रच दिया। माइक टायसन करीबन 20 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिंग में वापसी कर रहे थे और उन्होंने पहले 2 राउंड जीत भी लिए थे, लेकिन उसके बाद 58 साल की उम्र उन पर हावी पड़ने लगी। दूसरे राउंड के बाद जेक पॉल ने जबरदस्त वापसी करके टायसन पर दमदार पंच लगाए। माइक टायसन ने आखिरी प्रोफेशनल फाइट साल 2005 में लड़ी थी। 27 वर्षीय जेक पॉल इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले प्रोफेशनल बॉक्सिंग में 10-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके थे और यह उनकी 11वीं जीत है। यह इवेंट इसी साल जून में होने वाला था, लेकिन टायसन ने किसी कारणवश फाइट नवंबर के लिए स्थगित करवा दी थी।
पहले और दूसरे राउंड में टायसन ने 10-9 से जीत दर्ज की थी। तीसरे राउंड में जेक पॉल ने बाजी मारी और चौथा चरण आने तक माइक टायसन के पैर लड़खड़ाने लगे थे। पांच राउंड समाप्त हुआ तो जेक पॉल 48-47 से बढ़त बना चुके थे। यहां से टायसन पिछड़ते ही चले गए। आखिरी राउंड में माइक टायसन ने अधिक प्रयास नहीं किए और अंत में जेक पॉल को 78-74 से विजेता घोषित किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो जेक पॉल को इस जीत के बाद 40 मिलियन यूएस डॉलर और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर की राशि मिलने वाली है।