मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही दो मैच हार चुकी है और 0-2 से पीछे है। भारतीय टीम अाखिरी टेस्ट मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। दोनों टीमें मुंबई पहंुच चुकी हैं। बुधवार को भारतीय टीम ने वानखेडे स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस सीरीज के खत्म होते ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को छह में से चार मैच हर हाल में जीतने हैं।
गौतम गंभीर आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की शानदार वापसी चाहते हैं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर ने अपने खिलाड़ियों की परेशानियों पर कहा कि स्पिनरों के हाथों पर करीबी नजर रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, आपको यह समझने की जरूरत है कि जब कुछ गेंद टर्न ले रही हों और कुछ गेंद सीधी जा रही हों तो यह आपके दिमाग से खेलती हैं। इस समय बल्लेबाज के लिए यह समझना बेहद महत्वपूर्ण होता है कि गेंद हाथ से कैसे छूट रही है, कौन सी गेंद सीधी जाएगी और कौन सी अधिक स्पिन होगी।