Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलस्मृति मंधाना ने शतक लगाकर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में...

स्मृति मंधाना ने शतक लगाकर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में हराया

अहमदाबाद। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड महिला टीम को करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार, 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें स्मृति मंधाना के शतक की मदद से भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 59 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि कीवी टीम ने दूसरा वनडे 76 रन से जीता था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 233 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 122 गेंदों में 100 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मंधाना अब भारत के लिए सबसे ज्यादा 8 वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे। मंधाना ने 88वें मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। मंधाना ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments