गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को भारी बवाल हो गया। दोपहर करीबन 12 बजे जिला जज और वकील आपस में भिड़ गए। विवाद को बढ़ता देख जज ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट रूम में ही वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के बाद वकीलों में भारी नाराजगी है। जिला जजों ने काम का बहिष्कार कर दिया। इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
जानकारी के अनुसार जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज में नोंकझोंक हो गई। नाहर सिंह यादव का कहना है कि जिला जज धोखाधड़ी के आरोपितों को बिना सुने अग्रिम जमानत देने पर तुले हुए थे, इसका विरोध किया तो पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करा दिया। नाहर सिंह यादव ने चार नवंबर से कोर्ट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। वकीलों का कहना है कि जिला जज की शिकायत हाईकोर्ट से करेंगे।