सुरेंद्रनगर। सुरेंद्रनगर जिले में अवैध खनिज चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसी दौरान आसुनद्राली गांव में अवैध कार्बोसेल खदान में चट्टान ढहने से 30 साल के एक युवक की मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत से परिवार मातम में है। खनिज माफियाओं ने पूरे मामले को दबा दिया है। बता दें, इससे पहले भी सुरेंद्रनगर के खंपालिया में भेट इलाके में अवैध कार्बोसेल खदान में काम करते समय तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।