सूरत। राजकोट के बाद अब सूरत के 7 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शनिवार, 26 अक्टूबर को राजकोट के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उसके एक दिन बाद आज, 27 अक्टूबर को सूरत के डूमस रोड पर स्थित ली मेरिडियन समेत 7 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी होटलों को मेल के जरिए दी गई है। धमकी भरा मेल भेजकर 55 हजार डॉलर (46 लाख) की मांग की गई। बताया जाता है कि जिन होटलों को धमकी मिली है उनमें से एक होटल में सीनियर सुपर वुमेन क्रिकेट लीग की महिला क्रिकेटर भी ठहरी हुई हैं।
बम की सूचना मिलते ही पुलिस काफिले के साथ मौके पर पहुंच गई। डूमस पुलिस, क्राइम ब्रांच, डॉग और बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, गहन जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
डूमस पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार ली मेरिडियन होटल के स्टाफ ने बताया कि एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि होटल में एक काले बैग में बम रखा हुआ है। 55 हजार डॉलर दो नहीं तो होटल को बम से उड़ा देंगे। ई-मेल मिलते ही हमने तुरंत बीडीएस की टीमें, कंट्रोल, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और एसओजी, क्राइम ब्रांच को सूचना दी। जिस आईडी से बम की धमकी दी गई है, उसकी जांच की जा रही है
बता दें, इन होटलों में बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर आदि का आना-जाना लगा रहता है। लोग दिवाली त्योहारों में घूमने जा रहे हैं। इसके बाद शादी का मौसम आ रहा है, इसलिए होटलों का उपयोग भी बढ़ रहा है। इस धमकी से लोग डर गये। धमकी भरा होटल खाली करने का नोटिस अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में दिया गया था, जिससे पता चलता है कि इसका उद्देश्य डर फैलाना था।
इन होटलों को धमकी दी गई
कासा रीवा, हजीरा रोड
लॉर्ड्स प्लाजा, रिंग रोड
रामी होटल, पाल
ज्योति, स्टेशन रोड
ऑरेन्ज, स्टेशन रोड
बैंगकॉन्स, स्टेशन रोड
ऑस्ट्रिया, स्टेशन रोड
सूरत शहर में हाई अलर्ट
होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने हाेटल मालिकों को सावधानी बरतने और कुछ भी संदिग्ध दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की सूचना दी।