राजकोट। राजकोट शहर के 10 मशहूर होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद होटल को खाली करा दिए गए हैं। फाइव स्टार होटल द इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, कावेरी होटल, ज्योति होटल, पैरा माउंट, द एलिमेंट्स होटल, सीजन्स होटल, बीकन होटल और द ग्रैंड रीजेंसी होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दोपहर 12:45 बजे धमकीभरा मेल मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और सभी होटलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच, एसओजी, एलसीबी, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत काफिला होटलों पर पहुंच गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी होटल में कुछ नहीं मिला है। उधर, धमकी भरा मेल किसने भेजा, इसकी जांच की जा रही है।