अहमदाबाद। देशभर में गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा है कि जैसे गुजरात राज्य नकली कांड की फैक्ट्री बन गया है। गुजरात में नकली खाद्य पदार्थ, नकली अधिकारी, नकली टोल नाका, नकली अदालत और नकली जज का पर्दाफाश हुआ है। इतना काफी नहीं था तो अब प्रदेश में शिक्षा विभाग का नकली ऑर्डर सामने आया है। बनासकांठा के एक शिक्षक की करतूत अब सामने आई है। जिसमें ब्रिजेश परमार नामक शिक्षक ने शिक्षा विभाग के सचिव का डुप्लीकेट लेटर बनाकर ट्रांसफर ऑर्डर दे दिया।
बनासकांठा के वडगाम में मजादर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ब्रिजेश परमार ने शिक्षा विभाग के सचिव के हस्ताक्षर और मुहर से ट्रांसफर का फर्जी आदेश जारी कर दिया। मजादर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ब्रिजेश परमार ने नकली हस्ताक्षर और मुहर से थराद के डुवा प्राथमिक शाला के शिक्षक काे ट्रांसफर ऑर्डर दे दिया। शिक्षक आदेश के अनुसार जब दूसरे स्कूल में ड्यूटी करने गया तक फर्जी कांड का खुलासा हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत शिक्षक ब्रिजेश परमार को निलंबित कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आदेश दिया। वडगाम तहसील के शिक्षाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद शिक्षक ब्रिजेश परमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।