मंुबई। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अब तक 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र फड़नवीस के खिलाफ दक्षिण नागपुर से गिरीश कृष्णराव पांडव को मैदान में उतारने की घोषणा की है।
श्रीरामपुर के विधायक लहू कांडे का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है। सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को सावनेर से उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार सुरेश भोयर को मौका दिया गया है।