अहमदाबाद। अहमदाबाद में सूदखोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सूदखोर 15 लाख रुपए ब्याज पर लोन देकर 1.10 करोड़ वसूलने के बाद साढ़े तीन करोड़ रुपए और मांग रहे थे, युवक ने देने से इनकार किया तो उसका अपहरण कर लिया। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शहर के जोधपुर, सैटेलाइट में स्थित समकित-2 बंगला में रहने वाले इंद्रविजय सिंह चौहान जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं। पांच साल पहले उन्होंने फाइनेंस का काम करने वाले राजू रबारी और मनु रबारी नामक दो भाइयों से 15 लाख रुपए ब्याज पर लोन लिया था। इसकी एवज में 50 लाख की राशि का नकद भुगतान किया था, जबकि शेष बैंक से चुकाए थे। इंद्रविजय सिंह ने 15 लाख रुपए के बदले 1.10 करोड़ की रकम चुकाई थी। इसके बावजूद सूदखाेरों ने इंद्रविजय सिंह से और पैसे की मांग की। सूदखोरों ने पिछले सितंबर माह में इंद्रविजय सिंह को अतिथि होटल में बुलाकर साढ़े तीन करोड़ रुपए चुकाने की धमकी दी थी। इसके बाद उसे पीटते हुए कार में सिंघु भवन रोड पर ले गए और धमकी देकर छोड़ दिया। इंद्रविजय सिंह ने इस संदर्भ में वस्त्रापुर थाने में दोनों सूदखोर भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।