जामनगर। मंगलवार को जामनगर में भारी बारिश होने से मंूगफली की फसल बह गई। बारिश से कालावड तहसील के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार, 22 अक्टूबर की शाम को जामनगर के कालावड तहसील के मोटा भादुकिया गांव में अचानक हुई भारी बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई। गांव के सरपंच जिग्नेशभाई कमाणी ने बताया कि कल शाम 4 से 6 बजे तक गांव में करीब सात इंच बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण गांव से होकर बहने वाली नदी उफान पर आ गई। गांवा में पानी भर गया। खेतों में पानी भरने से मूंगफली की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।