सूरत। उमरा में डॉक्टर का मोबाइल छीनकर फरार हुए शातिर चोर को डिंडोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दो महीने पहले दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया था। पुलिस दो महीने से स्नेचर की तलाश कर रही थी। डिंडोली पुलिस की सर्वेलंस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी खुफिया जानकारी मिली कि उमरा में डॉक्टर के हाथ से मोबाइल छीनने वाला स्नेचर भेस्तान आवास के पास खड़ा है। पुलिस की टीम तुरंत भेस्तान आवास पहुंच कर फैजान उर्फ बाेबड़ा उस्मान शेख(निवासी-भेस्तान आवास, डिंडोली) को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ करने पर अारोपी ने बताया कि दो महीने पहले दोस्त इमरान उर्फ छप्पन के साथ बाइक पर एसडी जैन स्कूल के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे एक बुजुर्ग के हाथ से 40 हजार रूपए का मोबाइल छीनकर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि बदमाश ने जिसका मोबाइल छीना था, वह एक डाॅक्टर हैं, और इच्छानाथ में उनका क्लिनिक है। डाॅक्टर ने थाने में मोबाइल चोर की शिकायत दर्ज कराई थी।