नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज में वापसी के लिए भारत को अब हर हाल में दूसरा टेस्ट जीतना होगा। पुणे के एमसीए स्टेडियम को लेकर फैंस में उत्सुकता है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाज को ज्यादा फायदा होगा या बल्लेबाज को। पिच पर अपडेट के मुताबिक भारतीय स्पिनर अश्विन और बल्लेबाज विराट कोहली खुश हो सकते हैं।
पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है। पुणे की पिच की प्रकृति ऐसी है कि यहां उछाल और गति सामान्य है। इस स्थिति में गेंद बल्ले पर आसानी से लगती है। बल्लेबाज को यहां शॉट लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा यहां स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल सकती है। यहां पिच बनाने के लिए काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। टेस्ट मैच के पहले दो दिन यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार रहेगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। पुणे की पिच पर पहले दो दिन में अच्छा स्कोर बन सकता है। तीसरे दिन से यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलनी शुरू हो गई है। पुणे टेस्ट में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन की बड़ी भूमिका होगी।
इस स्टेडियम में अब तक केवल दो टेस्ट मैच ही हुए हैं। भारत ने यहां 23-25 फरवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में कंगारू टीम ने भारत को 333 रनों से हराया था। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 से 13 अक्टूबर 2019 तक यहीं खेला गया था। भारत ने यह मैच पारी और 137 रनों से जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 254 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कुल 6 विकेट लिए थे।