अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेेल ने अहमदाबाद में सप्तरंग फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित शॉर्ट फेस्ट अवॉर्ड वितरण समारोह में भाग लिया और फिल्म कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कलाकारों से गुजरात की कला-संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली फिल्माें के निर्माण की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए प्रयासों के फलस्वरूप आज गुजरात का फिल्म उद्योग निरंतर विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने विशिष्ट दृष्टिकोण से कच्छ में भूकंप के बाद पुनर्वास तथा नर्मदा नीर को कच्छ के सूखे रण तक पहुंचाया एवं विभिन्न विकास कार्य किए हैं। आज कच्छ विश्व पर्यटन का केन्द्र बन गया है। इसी प्रकार वाइब्रेंट समिट जैसे आयोजनों से गुजरात बेस्ट चॉइस फॉर इन्वेस्टमेंट बना है तथा अब ग्रीन एनर्जी एवं सेमीकंडक्टर हब बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है- अहमदाबाद में सप्तरंग फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित लघु उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया और विजेता फिल्मों से जुड़े कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह लघु फिल्म महोत्सव न केवल युवा और नए फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा देकर गुजराती सिनेमा के भविष्य के लिए एक कार्यक्रम है, बल्कि यह महोत्सव विविध ऊर्जाओं को जोड़ने और रचनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करने का एक सेतु भी है। गुजरात के विकास की कहानी अनंत है, इस विकास गाथा पर डॉक्यूमेंट्री तो बनती ही है, ऐसी लघु फिल्मों के माध्यम से भी युवा निर्माता विकास की स्पष्ट कहानी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
मुझे पूरा विश्वास है कि गुजराती फिल्म जगत के कलाकार अपनी प्रतिभा से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मूल्य जन-जन तक पहुंचाएंगे। विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात बनाने में उनका योगदान अमूल्य रहेगा।