सूरत। सूरत में बड़ा हादसा हो गया। शहर के उधना दरवाजा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज 20 अक्टूबर को सुबह-सुबह शहर के उधना दरवाजा ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक संजय कुमार (उम्र 45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में देव नाम के कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके शराब के नशे में होने का संदेह है। कार से एक भाजपा का दुपट्टा, गिलास और सिगरेट का पैकेट भी मिला है।
मृतक संजय कुमार कपड़े का कारोबार करता था। वह सुबह जोधपुर से आ रहे अपने माता-पिता को रेलवे स्टेशन लेने जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया व्यवसायी की मौत से परिवार में मातम छा गया है।