अमरेली। अमरेली के लाठी के आंबरडी गांव में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। खेत मजदूर कपास के खेत से लौट रहे थे, तभी अचानक आसमान से बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें ढसानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरेली के कलेक्टर अजय दहिया ने बताया कि आंबरडी गांव में आसमान से बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक खेत में काम कर रहे थे, तभी बारिश होने लगी। इसके बाद सभी खेत से घर से ओर लौट रहे थे और रास्ते में आसमान से बिजली गिर गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से लाठी अस्पताल ले जाया गया है।
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं-
भारतीबेन भावेशभाई संथलिया (35 वर्ष)
शिल्पाबेन विजयभाई संथलिया (18 वर्ष)
रिद्धिबेन भावेशभाई संथलिया (7 वर्ष)
रूपालीबेन दलसुखभाई (8 वर्ष)
राधेभाई भावेशभाई संथलिया (5 वर्ष)