शारजाह। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 2010 के बाद से न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से डियांड्रा डॉटिन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल किया और 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन विकेट लिए, जबकि अमेलिया कैर को दो तथा फ्रान जोनास, लिया ताहुहू और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिला।