बेंगलुरू। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज,17 अक्टूबर को मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम महज 31.2 ओवर में 46 रन पर आॅलआउट हो गई। यह भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा। पांच बल्लेबाज कोहली, सरफराज, राहुल, जड़ेजा और अश्विन जीरा पर आउट हो गए। इंडिया की ओर से केवल जायसवाल और पंत ही दोहरे अंक का स्कोर बना सके हैं। जायसवाल 13 और पंत 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज मैट हेनरी रहे। मैट ने 5 विकेट झटके और विलियम ओरोर्के को 4 विकेट मिले। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। न्यूजीलैंड का स्कोर 30 रन के आसपास है।