जूनागढ़। नेशनल पार्क सासण गिर में पर्यटक आज से शेरों को देख सकेंगे। पिछले चार माह से बंद नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। बारिस का मौसम अधिकांश वन्यजीवों के लिए प्रजननकाल का समय होता है, इसलिए वन्यजीवों को परेशान करने से बचने के लिए सासण गिर को चार महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इसकी अवधि आज समाप्त हो गई। सासण गिर में शेर दर्शन के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने आज जिप्सियों में पर्यटकों को जंगल में प्रवेश के लिए हरी झंडी दे दी। पहले दिन पर्यटकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। बरसात के मौसम में जंगल के सभी रास्ते कच्चे होने के कारण बड़ी मात्रा में कटाव भी होता है, जिससे वाहनों का आवागमन संभव नहीं हो पाता है। सासण गिर में एकमात्र देवलिया पार्क को पर्यटकों के लिए शेर दर्शन के लिए खुला रखा गया है। भारी बारिश होने पर देवलिया सफारी पार्क भी बंद कर दिया जाता है।