भावनगर। पालीताणा के जामवाली गांव में स्थित एक स्कूल में बच्चों के लिए लंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देर रात खाना खाने के बाद बड़ी संख्या में बच्चे फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गये।
जानकारी के अनुसार पालीताणा के श्री जामवाला प्राथमिक स्कूल में एक बच्चे का जन्मदिन था। इस अवसर पर सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को पूड़ी-सब्जी परोसा गया। ये खाना बाहर से ऑर्डर किया गया था। 120 स्कूली बच्चों ने यह खाना खाया था, जिसके बाद देर रात 23 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।
जामवाला स्कूल के बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हालांकि, कोई भी बच्चा गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुआ। 2-3 बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाया गया। जबकि अन्य बच्चों पर सामान्य प्रभाव पड़ा। सभी बच्चे फिलहाल स्वस्थ हैं।