अहमदाबाद। अंकलेश्वर की आवकार ड्रग्स कंपनी से 5000 करोड़ रुपए कीमत की कोकीन जब्त करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कंपनी के 3 निदेशकों समेत 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी के निदेश अश्विन रामाणी, बृजेश कोठिया, विजय भेसाणिया और दो केमिस्ट को गिरफ्तार कर सोमवार को ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया। इन्हें दिल्ली जाकर पूछताछ की जाएगी।
गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम से 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई है। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस द्वारा 770 किलो कोकीन पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ में गुजरात कनेक्शन सामने आया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित आवकार ड्रग्स कंपनी में दवाओं की आड़ में ड्रग्स बनाया जा रहा था। रविवार को भरूच पुलिस टीम के साथ दिल्ली पुलिस ने आवकार ड्रग्स कंपनी में छापेमारी की, जिसमें 5000 करोड़ रुपये की 518 किलो कोकीन मिली थी।
हालांकि, कंपनी द्वारा दवा का निर्माण किया जाता था और फिर दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी आपूर्ति की जाती थी। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। इस कांड में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कोकीन उसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का था, जिसकी दो बड़ी खेप 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान दिल्ली से जब्त की गई थी। गुजरात से जब्त की गई दवाएं इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में जब्त की गई 700 किलोग्राम कोकीन के मामले से संबंधित हैं।
पुलिस ने कोकीन जब्त कर कंपनी के मालिक अश्विन रामाणी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों के तार दुबई और इंग्लैंड से जुड़े हैं। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को दिल्ली से 560 किलो कोकीन और 40 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त किया गया था। इसके बाद दिल्ली के रमेशनगर स्थित एक दुकान से 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी। इसे वेलकम दवा कंपनी में तैयार किया गया और दवा की आड़ में दिल्ली पहुंच गया। इस तरह इस मामले में अब तक 13 हजार करोड़ रुपये कीमत की 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइब्रिड गांजा जब्त किया जा चुका है। इस पूरी घटना में पुलिस ने अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।