पाटण। खाद्य एवं औषधि विभाग ने पाटण में छापा मारकर 14 लाख रुपए का नकली घी बरामद किया है। इस संदिग्ध घी की जांच के लिए 11 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि, इस मिलावटी घी बेचने वाले कारोबारी दुकान बंद करके फरार हो गए हैं।
खाद्य एवं औषधि विभाग ने शनिवार, 12 अक्टूबर को पाटण में घी विक्रेता नितिन भाईलाल के यहां छापा मारा। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दुकान से अलग-अलग ब्रांड के घी के 11 नमूने लिए और 14 लाख कीमत का संदिग्ध मात्रा में घी जब्त कर लिया और नमूनों को शुद्धिकरण के लिए भेज दिया। खाद्य विभाग की जांच के बाद अन्य व्यापारियों में भी कानाफूसी शुरू हो गई है। इस मिलावटी घी को बेचने वाले कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए हैं।