नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज शाम 7:00 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में दो मैचों की जीत के साथ 2-0 से आगे है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में भारत की नजर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर टिकी होगी। जानकारी के अनुसार यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है। आखिरी मैच में बारिश होने का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम साफ नहीं है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
दोनों देशों की टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन (विकेट-कीपर), तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह, लिटन दास (विकेट-कीपर), जैकर अली अनिक (विकेट-कीपर), मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन।