नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियाें को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं। आज पूरा देश दशहरा का पर्व मना रहा है। शारदीय नवरात्रि के समापन पर दशमी तिथि को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है- देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।
वहीं, इस मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने भी पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। उन्होंने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की।