सूरत। सूरत शहर हीरे की कटिंग-पॉलिशिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां के वराछा इलाके में बड़े पैमाने पर हीरे का कारोबार होता है। हीरे की अधिकांश फैक्ट्रियां यहीं हैं। हीरे की खरीद-बिक्री की यहीं होती है। सालभर में एक दिन ऐसा भी आता है जब वराछा का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो जाता है। वह है नवरात्रि पर दुर्गाष्टमी पर्व। यहां के उमिया धाम मंदिर में एक साथ हजारों लोग दीया लेकर मां जगदंबा की आरती करते हैं। एक साथ हजारों दीए से उमिया धाम जगमग हो उठता है। उमिया धाम मंदिर नवरात्रि में महाआरती के लिए जाना जाता है। इस साल भी उमिया धाम मंदिर में दुर्गाष्टमी/नवमी के दिन धूमधाम से महाआरती की गई, जिसमें हजारों भक्त हाथ में दीया लेकर शामिल हुए।