Thursday, March 20, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विधायकों और उनके समर्थकों के बीच...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विधायकों और उनके समर्थकों के बीच मारपीट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विधायकों और समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायकों के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं। पीटीआई के एक विधायक ने कैबिनेट मंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, तो मंत्री के समर्थक नाराज हो गये। इसके बाद सदन में हंगामा मच गया। दोनों पार्टियों के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट हुई।
विधायकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (X) पर शेयर करते हुए गुलाम अब्बास शाह ने लिखा- पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा असेंबली में सरकार और विपक्षी सदस्यों के बीच झड़प हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के ये विधायक बेहोश हो गए और सदन में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने से उनके कपड़े भी फट गए।
पिछले मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान राहत मामलों के विशेष सहायक नेक मोहम्मद डावर के समर्थकों ने दक्षिण वजीरिस्तान पीटीआई विधायक इकबाल वजीर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उससे ठीक दो दिन पहले मोहम्मद डावर और इकबाल वज़ीर के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद दोनों के समर्थकों में अंदर ही अंदर हिंसक झड़प हो गई। सभा में मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments