लखीमपुर। उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने तमाचा मार दिया। विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह विवाद अर्बन डेवलपमेंट बैंक कमेटी के चुनाव को लेकर हुआ था।
घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- आज अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का चुनाव है, भाजपा कार्यकर्ता नामांकन-पत्र लेने आए थे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। पहले ट्रेड यूनियन नेता राजू अग्रवाल की पिटाई की गयी और उनका पर्चा फाड़ दिया गया। जब मैं उनसे मिलने आया तो वकील अवधेश सिंह ने मुझ पर भी हमला कर दिया।
विधायक ने आगे कहा कि अवधेश सिंह ने मुझे थप्पड़ मारकर बहुत बड़ी गलती की है। अब उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अवधेश सिंह एंड कंपनी द्वारा लोगों के पर्चे फाड़े जा रहे हैं। वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पर मतदाता सूची फाड़ने और मनमाने ढंग से चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।