अहमदाबाद। राज्य में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात टीआरबी जवान पिछले कुछ समय से वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद आखिरकार टीआरबी जवान हड़ताल पर उतर गए।
टीआरबी में सेवारत जवानों को 300 रुपये प्रतिदिन वेतन मिलता है, जबकि जवान 500 रुपये प्रतिदिन की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के दौरान अहमदाबाद के 1600 से ज्यादा टीआरबी जवानों समेत राज्यभर के करीब 10 हजार जवान ट्रैफिक प्वाइंट पर तैनात नहीं हुए और निर्धारित स्थान पर धरने पर उतर गए।
जानकारी के अनुसार टीआरबी जवान कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को उनके सामने रखेंगे।
टीआरबी जवानों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के दौरान वेतन बढ़ोतरी का वादा किया था, पर अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया। सिर्फ वादे किये जाते हैं। एक साल बाद भी वेतन वृद्धि नहीं मिलने पर टीआरबी कर्मियों ने आखिरकार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। टीआरबी जवानों ने बताया कि वेतन बढ़ाने की मांग करने पर उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी गई थी।