ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने नजमुल हुसैन शान्तो को कप्तानी सौंपी है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। बांग्लादेश टीम ने जाकिर अली को मौका दिया है, जबकि शोरफुल इस्लाम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को भी टीम में शामिल किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में होगा।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकार अली अनिक।