बनासकांठा। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को सिंहद्वार के पास भादरवी पूनम मेले का उद्घाटन किया। शक्तिपीठ अंबाजी में भादरवी पूनम मेला 18 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान लाखों श्रद्धालु माताजी का दर्शन करेंगे। गुरुवार को सुबह मंगला आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
अंबाजी मंदिर के चेयरमैन, प्रशासक और पुलिस अधीक्षक ने रथ की रस्सी खींचकर भादरवी पूनम मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार करके माताजी की आराधना की गई। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने माताजी की आरती की। भादरवी पूनम मेले में गुजरात के कोने-कोने से श्रद्धालु पैदल दर्शन करने आते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन समेत विशेष व्यवस्था की गई है।
आरती प्रात: 06 बजे से 06-30 बजे तक
दर्शन प्रातः – 06-30 से 11-30 तक
राजभोग दोपहर – 12 बजे
दर्शन दोपहर – 12-30 से 17
आरती संध्या – 19-00 से 19-30 तक
दर्शन संध्या – 19-30 से 24-00 तक