इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सेना के खिलाफ भाषण देने पर इमरान खान समर्थक को भारी पड़ गया। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर लापता हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में हैं। इमरान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पार्टी ने रविवार को एक बड़ी रैली की थी। इस रैली में गंडापुर ने धमकी भरे अंदाज में इमरान खान को रिहा करने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता हैं। इमरान खान को जेल में रखने का सीधा आरोप सेना पर है।
खैबर-पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने दावा किया कि गंडापुर लापता हो गए हैं और उनसे संपर्क नहीं किया जा सका है। बैरिस्टर सैफ ने सोमवार रात एक बयान में खुलासा किया कि सीएम गंडापुर से संपर्क करने के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। उनके फोन बंद हैं। सैफ ने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन पेशावर में नहीं, इस्लामाबाद में हैं। लेकिन वे कहां हैं इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा पुलिस पीटीआई अध्यक्ष गौहर अली खान और सांसद शेर अफजल मारवत समेत पीटीआई के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान में मुख्यमंत्री लापता; इमरान खान के समर्थन में सेना के खिलाफ भाषण देना भारी पड़ा
RELATED ARTICLES