सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) की टीम ने आधी रात को पांडेसरा में डी-मार्ट के पास असलहा लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पीएसआई एबी जाबलिया और कांस्टेबल देवेन्द्रदान गंभीरदान को मिली खुफिया सूचना के आधार पर एसओजी टीम आधी रात को पांडेसरा डी-मार्ट के पास बीआरटीएस बस स्टैंड के सामने सर्विस रोड पर पहुंची तो एक दाढ़ी वाला युवक हाथ में तमंचा लेकर घूम रहा था। एसओजी की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। एसओजी की टीम ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। युवक की पहचान राजाबाबू संतोष पटेल (उम्र-21) के रूप में की गई है। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का मूल निवासी है और उधना-बमरोली रोड पर हरिधाम सोसाइटी वार्ड 1 प्लॉट नंबर बी/62 में सुनीलभाई के घर की पहली मंजिल पर कमरा नंबर 2 में रहता है। आरोपी युवक सूरत में दिहाड़ी मजदूरी करता है।