नई दिल्ली। आज देशभर गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात में गणेशोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। यहां बड़े-बड़े पंडाल लगाकर आज गणेशजी की प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की जा रही है। इसके अलावा लोग अपने घरों में भी गणेशजी की स्थापना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके गणेश चतुर्थी पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।