नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। लिस्ट के मुताबिक विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला से, नूंह से आफताब अहमद, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान होडल से और बादली सीट से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है।
टिकट मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया(X) पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।